जयनगर से मुंबई चलने वाली पवन एक्सप्रेस के स्लीपर डब्बे में हुई कटौती
जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11061 व गाड़ी संख्या 11062 के स्लीपर क्लास डिब्बे की संख्या में कटौती कर टू टीयर व टीयर की संख्या बढ़ा दी गई है।
जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के बीच प्रस्थान करने वाली 21 डिब्बे वाली 11062 पवन एक्सप्रेस में 8 स्लीपर,दो एसी टीयर, 6 एसी टीयर, तीन जनरल, एक पावर कार एवं एक एसएलआर डिब्बे हैं।
पूर्व में स्लीपर क्लास डिब्बे की संख्या 12 व एक ऐसी टू टीयर, तीन एसी टीयर डिब्बा लगा होता था। स्लीपर क्लास में कटौती से आम लोगों के जेब पर भारी असर पड़ेगा। उक्त ट्रेन में जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई का किराया स्लीपर क्लास में 720, एसी क्लास में 1920 एवं एसी टू टीयर क्लास में 2865 है।
बता दें कि मजदूरी करने के लिए लोग मुंबई, दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों के लिए यात्रा करते हैं। मजदूर वर्ग के लोग एसी में अधिक पैसा लगने के कारण कम पैसे पैसे वाली स्लीपर क्लास डिब्बे में यात्रा करते हैं।
लेकिन स्लीपर क्लास डिब्बे की संख्या में भारी कटौती से गरीब और मजदूर वर्ग के रेल यात्रियों के जेब पर भारी असर पड़ेगा। रेलवे चार स्लीपर क्लास डिब्बे के 320 सीट से 2 लाख तीस हजार चार सौ रुपये कमाई करती है।
जबकि स्लीपर क्लास के डिब्बे की संख्या में भारी कटौती करते हुए स्लीपर के बदले एसी क्लास पूर्ण डिब्बे में 216 सीट पर 4 लाख चौदह हजार 700 रुपये व एक ऐसी टू टीयर के 52 सीट से एक लाख 48 हजार 900 रुपये कमाई करेगी।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जयनगर से मुंबई चलने वाली पवन एक्सप्रेस के स्लीपर डब्बे में हुई कटौती"
Post a Comment