नगर परिषद की बैठक में लिए गए कई निर्णय, पटेल मोड़ से स्टेशन चौक तक नहीं लगेगी सब्जी मंडी,टमटम स्टैंड से टाउन हॉल आने के लिए खुलेगा दूसरा पुल
साहिबगंज : जिला दंडाधिकारी- सह - उपायुक्त हेमंत सती ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद साहिबगंज के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए टोटो वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। अब बगवा कुआं से रेलवे इंस्टिट्यूट होते हुए रेलवे स्टेशन तक टोटो वाहन का रास्ता होगा।
वहीं, पटेल मोड़ से बादशाह मोड़ तक सब्जी मंडी लगेगी। सब्जी मंडी अब शाम के समय में पटेल मोड़ से स्टेशन चौक तक नहीं लगेगा। इसके अलावा साक्षरता मोड़ से जिरवाबाड़ी थाना तक फुटकर विक्रेताओं के लिए स्थल निर्धारित किया जाएगा, यहां बाहर सड़क पर सब्जियां बेचने पर सब्जी विक्रेताओं को दंडित किया जाएगा। जबकि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद के लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग लेगी।
वर्तमान में टमटम स्टैंड से टाउन हॉल की तरफ जाने के लिए एक ही पुल है। इसी पुल के बगल से दूसरे पुल का निर्माण कर जल्द से जल्द आम लोग के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "नगर परिषद की बैठक में लिए गए कई निर्णय, पटेल मोड़ से स्टेशन चौक तक नहीं लगेगी सब्जी मंडी,टमटम स्टैंड से टाउन हॉल आने के लिए खुलेगा दूसरा पुल"
Post a Comment