प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "नारी शक्ति वंदन“ कार्यक्रम को सैकड़ों दीदियों ने सुना : अनुराग राहुल
साहिबगंज : साहिबगंज स्थित जयंती ग्राम के महादेवगंज में "नारी शक्ति वंदन" कार्यक्रम हेतु साहिबगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भाजपा के सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने सुना। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश के मातृशक्ति को संबोधित कर रहे थे।
पीएम ने नारी को देश की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए आयुष्मान भारत, शौचालय, उज्वला गैस, लखपति दीदी योजना, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना, विश्वकर्म योजना समेत कई अन्य सरकारी योजनाओं को अपने संबोधन के माध्यम से महिलाओं को रूबरू कराया।
मौके पर साहिबगंज ग्रामीण महामंत्री ओमप्रकाश पांडे, संयोजक अनुराग राहुल, ग्रामीण महिला अध्यक्ष सुनीता देवी, निशा देवी, साहिबगंज महिला महामंत्री श्वेता श्रीवास्तव, सिद्धू पांडे, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, नारायण मंडल, विभिन्न सखी मंडल की महिला समूहों, विभिन्न एनजीओ, एसएसजी से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "नारी शक्ति वंदन“ कार्यक्रम को सैकड़ों दीदियों ने सुना : अनुराग राहुल"
Post a Comment