CLOSE ADS
CLOSE ADS

बड़ा पंचगढ़ में मनाया गया "विश्व मौसम विज्ञान दिवस“ एक सेमिनार का हुआ आयोजन


साहिबगंज : शहर के बड़ा पचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में विश्व मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जहां मुख्य वक्ता के तौर पर राजमहल मॉडल कॉलेज के भू विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर रणजीत सिंह मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर उपस्थित थे।

बड़ा पंचगढ़ में मनाया गया "विश्व मौसम विज्ञान दिवस“ एक सेमिनार का हुआ आयोजन

मौके पर उपस्थित सेमिनार को संबोधित करते डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जल और जंगल के कीमत को अब हमें समझना होगा। जल  और जंगल बेशकीमती हैं और इसे हर हाल में बचाना होगा। आने वाली पीढ़ी के लिए जल और जंगल हम छोड़ कर जाएं, ताकि भविष्य की पीढ़ी अपना जीवन सुखद जी सके।

उन्होंने 2024 के थीम के माध्यम से जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का समाधान निकालने और आने वाले पीढ़ी के लिए सस्टेनेबल क्लाइमेट हैबिटेट को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति विकसित करने पर बल दिया।

उन्होंने मौसम, जल और वायु से संबंधित मुद्दे और उनका हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व मौसम विज्ञान दिवस मानवता के लाभ और विकास के प्रति मौसम विज्ञान संगठन के प्रयासों को रेखांकित करता है और लेटेस्ट डिस्कवरी रिसर्च आदि को प्रोत्साहित करता है।

कार्यक्रम में जहां शिक्षिका प्रीति सविता हेंब्रम ने धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं, सुनील ठाकुर, अंजली, मनीषा, नेहा, मेघा, पीहू, आयुष सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी छात्र–छात्राओं ने अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाने और पानी की बचत करके अनुशासित उपयोग करने का संकल्प लिया।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बड़ा पंचगढ़ में मनाया गया "विश्व मौसम विज्ञान दिवस“ एक सेमिनार का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel