CLOSE ADS
CLOSE ADS

नशा मुक्त होली मनाने का अधिवक्ता संघ ने लिया संकल्प, न्यायधीशों ने अधिवक्ताओं संग लगाए अबीर – गुलाल


साहिबगंज : जिले के राजमहल प्रखंड स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में भव्य तरीके से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंजनी नंदन प्रसाद ने किया। मौके पर जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, संजय दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली, प्रेम, सद्भाव एवम आपसी भाईचारे का त्यौहार है। 

नशा मुक्त होली मनाने का अधिवक्ता संघ ने लिया संकल्प, न्यायधीशों ने अधिवक्ताओं संग लगाए अबीर–गुलाल

इस दिन लोग आपसी भेदभाव भूलकर एक–दूसरे से गले मिलते हैं। इसीलिए इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि विवाद की अधिकांश घटनाएं शराबियों द्वारा शराब पीकर ही की जाती है, इसीलिए शराब नहीं पीनी चाहिए। 

इस मौक़े पर सभी अधिवक्ता बंधुओं ने एकजुट होकर समाज का काम नि:संकोच करने का संदेश दिया। समारोह में सभी ने एक सुर में अधिवक्ता संघ की एकता और संघ को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया। नशा मुक्ति समाज पर भी चर्चा हुई।

नशा मुक्त होली मनाने और दूसरों को इसके प्रति प्रेरित करने की भी बात कही गई। संकल्प लिया गया कि समाज के सभी लोगों का जीवन इसी तरह खुशहाल और रंगीन बना रहे। इस दौरान सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी।

समारोह के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने जमकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और खुद की ही कविताओं, गीतों और हास्यात्मक चुटकुलों पर जमकर झूमे। मौके पर उच्च न्यायाधीशों ने भी अधिवक्ताओं संग फूल और अबीर–गुलाल खेला।

इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने विद्वान न्यायधीशों का अभिनंदन किया। न्यायधीशों ने भी रंगों का महापर्व होली की सभी को शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि होली का त्यौहार हमें आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिलजुल कर मानना चाहिए और परस्पर प्रेम एवम सद्भावना का परिचय देना चाहिए। 

समारोह को सफल बनाने में अधिवक्ता संघ की अहम भूमिका रही। मौके पर अपर प्रधान जज दीपक वर्णवाल, अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट तारकेश्वर दास, अनुमंडल न्यायायिक दंडाधिकारी हसमुद्दीन वारिस, न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक रंजन,

अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मणिलाल मंडल, संघ के सचिव दिलीप कुमार साह, महबूब आलम, प्रदीप सिंह, कपिलदेव नारायण अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर चन्द्र घोष, विकास कुमार, संत कुमार घोष समेत कई अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "नशा मुक्त होली मनाने का अधिवक्ता संघ ने लिया संकल्प, न्यायधीशों ने अधिवक्ताओं संग लगाए अबीर – गुलाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel