बॉर्डर एवम नाका लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाएं सभी थाना प्रभारी: SP हेमंत सती, भयमुक्त होकर चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासन तत्पर


 साहिबगंज : लोकसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु जिला प्रशासन तत्पर है। इसी कड़ी में नगर थाना, मुफस्सिल थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक हेमंत सती के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।   

बॉर्डर एवम नाका लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाएं सभी थाना प्रभारी: SP हेमंत सती, भयमुक्त होकर चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासन तत्पर

बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिकोण में रखते हुए, प्रलोभन मुक्त, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा·निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अररक्षी अधीक्षक हेमंत सती ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है 

कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें एवं उन पर निगरानी रखें। साथ ही वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करें एवं वारंट, इश्तेहार, कुर्की का तामिला कराएँ और प्रभावी तरीके से वाहन चेकिंग करें। इसके अतिरिक्त पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराएँ और बॉर्डर एव नाका लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाएं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

Related News

0 Response to "बॉर्डर एवम नाका लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाएं सभी थाना प्रभारी: SP हेमंत सती, भयमुक्त होकर चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासन तत्पर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel