CLOSE ADS
CLOSE ADS

मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि, डॉ.एमके पोद्दार की 13वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन


साहिबगंज: कहते हैं किसी अपने का निधन हो जाए.. तो उसे पुण्य पहुंचाने का बेहतर तरीका गरीबों व लाचारों की सेवा करना है। रिश्तों को दरकिनार कर पैसों के पीछे भागती दुनिया में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनों के निधन के बाद उन्हें पुण्य पहुंचाने के बहाने ढूंढते हैं।

मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि, डॉ.एमके पोद्दार की 13वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन

ऐसा ही एक उदाहरण हैं शहर के जाने–माने होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. सूर्यानंद प्रसाद। यूं तो डॉ. सूर्यानंद अक्सर सामाजिक तौर पर लोगों की सेवा करते ही हैं, लेकिन अपने पिता और प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. एमके पोद्दार की पुण्यतिथि पर 

डॉ. सूर्यानंद विशेष तौर पर किसी गरीब या पिछड़े इलाके में वर्षों से शिविर लगा कर गरीबों व लाचारों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा उपलब्ध कराते हैं। शनिवार को अपने पिता की 13वीं पुण्यतिथि पर जिरवाबाड़ी स्थित अपने नए क्लिनिक में नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर लगाया।

शिविर का उद्घाटन राजमहल मॉडल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. सूर्यानंद प्रसाद व डॉ. उमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं दो मिनट का मौन रख दिवंगत डॉ. एमके पोद्दार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

शिविर में डॉ. सूर्यानंद ने लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें होमियोपैथी दवाएं दीं। पोद्दार होमियो क्लीनिक के संचालक डॉ. सूर्यानंद प्रसाद ने बताया कि होमियोपैथी एक सस्ती व कारगर चिकित्सा पद्धति है। छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज भी होमियोपैथी में मौजूद है।

लोगों को इस पद्धति को अपनाना चाहिए। डॉ. प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि पूज्य पिता की पुण्यतिथि पर वर्ष 2012 से लगातार हर वर्ष एकदिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। इस दौरान मरीजों को दवाओं के साथ परामर्श भी दी जाती है।

शिविर में मुख्य रूप से गैस्टीक, ब्लड प्रेशर, जोड़ो का दर्द, माथा दर्द, माइग्रेन, स्त्री रोग, मासिक की गड़बड़ी, ट्यूमर व अन्य बीमारी से ग्रसित लगभग 300 लोग पहुंचे। मौके पर शिक्षक खगेश झा, साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभाष, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ.परशुराम गुप्ता, हर्ष राज, सूरज हांसदा, सुनील कुमार, सिकंदर लाल पोद्दार, विनय वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि, डॉ.एमके पोद्दार की 13वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel