लोकसभा चुनाव को लेकर जिरवाबाड़ी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाता है फ्लैग मार्च: थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी
साहिबगंज : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन हर स्तर से अपनी तैयारी के साथ क्षेत्र में सक्रियता और अपनी गतिविधियों में तेजी लाते हुए शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है।

प्रत्येक थाना क्षेत्र के हर चौक–चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती यह दर्शाती है कि, हर शरारती तत्वों पर प्रशासन सख्त नजर बनाए हुई है। इसी कड़ी में शनिवार को जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों सहित थाना क्षेत्र के अलग–अलग गांवों में टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने कि अपील की।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अनीश पांडे ने बताया कि शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ता है, ताकि वह निर्भीक होकर मतदान कर सकें। पुलिस प्रशासन भय मुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
आगे उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर एवं पिछड़ा वर्ग के इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन सहित अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और शराब के सेवन पर अंकुश लगाने हेतु फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि लोग शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी के अलावे एसआई, एएसआई सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "लोकसभा चुनाव को लेकर जिरवाबाड़ी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाता है फ्लैग मार्च: थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी"
Post a Comment