CLOSE ADS
CLOSE ADS

अररिया में भी खुला "दी वन स्कीन क्लिनिक", अत्याधुनिक हाइड्राफैशियल मशीन से होगा स्कीन ट्रीटमेंट : डॉक्टर खुशबू


अररिया की बेटी डॉ खुशबू झा ठाकुर का फरीदाबाद में डंका

अररिया में भी खुला "दी वन स्कीन क्लिनिक", अत्याधुनिक हाइड्राफैशियल मशीन से होगा स्कीन ट्रीटमेंट : डॉक्टर खुशबू

फरीदाबाद/अररिया: अररिया आश्रम मोहल्ला निवासी परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय कुमार झा की बेटी डॉ. खुशबू झा ठाकुर ने फरीदाबाद में "दी वन स्कीन क्लिनिक खोल कर यह साबित किया है कि अगर उच्च शिक्षा व सही मार्गदर्शन मिले, तो बेटी भी आगे बढ़ सकती हैं।

बता दें कि स्कीन संबंधित बीमारियों की अच्छी जानकार डॉ. खुशबू झा भारत में एमबीबीएस व एमडी करने के पश्चात यूएसए में पढ़कर स्कीन रोगों की अच्छी चिकित्सकों में शुमार हुई हैं। अब यूपी के फरीदाबाद में उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्लिनिक खोला है। उनके क्लिनिक के उद्घाटन में भूमि एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल भी पहुंचे थे। उन्होंने खुशबू को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

वहीं पुत्री की इस सफलता पर अजय झा भी प्रफुल्लित हैं। उन्होंने कहा कि जल्द हीं अररिया में भी क्लिनिक खोल कर खुशबू ने अररिया के लोगों की सेवा करने की इच्छा प्रकट की है। डॉ. खुशबू झा ठाकुर ने बताया कि उनके क्लिनिक में अत्याधुनिक हाइड्राफैशियल मशीन से स्कीन ट्रीटमेंट होगा, जिसके बाद सभी मरीजों का कम समय में ही अच्छा उपचार होगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अररिया में भी खुला "दी वन स्कीन क्लिनिक", अत्याधुनिक हाइड्राफैशियल मशीन से होगा स्कीन ट्रीटमेंट : डॉक्टर खुशबू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel