CLOSE ADS
CLOSE ADS

दुर्गा पूजा व ईद को लेकर मुफ्फसिल और नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक


साहिबगंज : रामनवमी व ईद को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दुर्गा पूजा व ईद को लेकर मुफ्फसिल और नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक, पर्व को सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने कि की गई अपील

उन्होंने सभी से सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पूजा व ईद पर्व मनाने की अपील की। वहीं, नगर थाना में रविवार को  ईद उल फितर व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। सभी ने भाईचारे के साथ पर्व मनाने को लेकर अपील की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए साहिबगंज एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए पूजा पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा की ईद एवं राम नवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। आगे उन्होंने बताया की थाना के पुलिस, चौकीदार,

मजिस्ट्रेट और खुद वे भी शहर के मुख्य जगहों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। एसडीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से राय भी लिया। मौके पर थाना प्रभारी, नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, विभिन्न पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि सहित कई लोग मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "दुर्गा पूजा व ईद को लेकर मुफ्फसिल और नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel