CLOSE ADS
CLOSE ADS

प्रदीप सिंह उर्फ लड्डू सिंह के ख़िलाफ़ एनजीटी व हाईकोर्ट में होगा मामला दायर


एनजीटी को इनके असामाजिक चरित्र से कराया जाएगा अवगत

प्रदीप सिंह उर्फ लड्डू सिंह के ख़िलाफ़ एनजीटी व हाईकोर्ट में होगा मामला दायर : अरशद, मामला अवैध रूप से क्रशर चलाने का

साहिबगंज जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा सकरी गली निवासी प्रदीप सिंह उर्फ लडडू सिंह के खिलाफ जल्द ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, इस्टर्न जोन कोलकाता व झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर किया जाएगा।

रविवार को अरशद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी घोषणा कर बताया की प्रदीप सिंह अपनी छवि को साफ – सुथरा बताते हुए अपने को सामाजिक कार्यकर्ता घोषित करते हुए एनजीटी में कई नामचीन पत्थर कारोबारियों के ख़िलाफ़ मामला दायर कर अपने आप को एनजीटी में साफ–सुथरी छवि जाहिर करना चाहते हैं,

जबकि इनके खिलाफ आरपीएफ व आम नागरिकों के द्वारा पुर्व में रेलवे के सामानों के चोरी करने व अपरहण का मामला दर्ज हो चुका है। अरशद ने आगे बताया कि इनके द्वारा स्वंय कई सालों तक अवैध रूप से स्टोन क्रशर चला कर सरकार का बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी कर वन पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाने सहित बड़े पैमाने पर प्रदुषण फैलाने का काम किया है।

जब इनकी चोरी पकड़ में आई, तो इन्होंने अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रशर को अपने छोटे भाई के नाम गैरकानूनी तरीके से सीटोओ व डीलर्स लाइंस निर्गत करा कर सरकार व कोर्ट से बचने का काम किया है। इनके द्वारा पुर्व में धारित खनन पट्टा में भी भारी गोल – माल किया गया है।

अरशद ने इनके खिलाफ सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं, जिसे जल्द ही अधिवक्ता के माध्यम से एनजीटी व झारखंड हाईकोर्ट में इनके खिलाफ याचिका दायर कर इनके चरित्र व भय दोहन से एनजीटी व हाईकोर्ट को अवगत कराते हुए इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की मांग के साथ इनके ऊपर भारी पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने की मांग की जाएगी।

अरशद के इस कदम से वैसे लोगों में हड़कंप मच गया है, जो खुद असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रह कर एनजीटी में अपनी छवि को साफ़–सुथरा बता कर एनजीटी को भय दोहन का माध्यम बनाना चाहते हैं। अरशद के इस पहल से एक तरफ़ पर्यावरण प्रेमीयों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, तो दूसरी तरफ प्रदीप सिंह जैसे लोगों में दहशत का माहौल है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "प्रदीप सिंह उर्फ लड्डू सिंह के ख़िलाफ़ एनजीटी व हाईकोर्ट में होगा मामला दायर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel