उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, सुधार हेतु डीडीसी को बनाया नोडल अधिकारी
साहिबगंज :– जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण बुधवार को डीसी हेमंत सती ने किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन भी मौजूद थे।
मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर व सुदृढ़ करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी लगन के साथ कार्य करने की बात कही।
डीसी ने उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने सीएस को अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
वहीं, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अस्पताल परिसर और शौचालय को साफ–सुथरा व व्यवस्थित रखने को कहा। अस्पताल में सभी जगह रोशनी की व्यवस्था और पंखा व्यवस्था करने को भी कहा। उपायुक्त अस्पताल के सभी वार्डों में गए और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया।
डीसी ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के अलावा दवाइयों के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाना है, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिल सके।
उन्होंने मेन्यू के अनुसार गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को भोजन नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। डीसी ने मेन्यू के अनुसार ही भोजन देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। अस्पताल की सुविधाओं में गुणात्मक सुधार हेतु उपायुक्त ने डीडीसी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज की रिपोर्ट
0 Response to "उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, सुधार हेतु डीडीसी को बनाया नोडल अधिकारी"
Post a Comment