मीडिया प्रतिनिधि के साथ डीसी हेमंत सती ने की प्रेस वार्ता
Sahibganj News: साहिबगंज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती ने जिला के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मासिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 मार्च, 2024 को अधिसूचना जारी कर निर्वाचन कार्यक्रम प्रकाशित किया गया है।
इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।
निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जिला की राजमहल निर्वाचन क्षेत्र में 7वें व अंतिम चरण में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदान काम मे लगे प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था रहेगी।
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने हेतु सुगम सुविधा रहेगी। मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप के माध्यम से मतदाता निबंधन. नैतिक मतदान. छूटे हुए मतदाता, दिव्यांग मतदाता आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि यदि किसी मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि का अभाव है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से दें या जिला नियंत्रण कक्ष में दें। जिला नियंत्रण कक्ष का कार्य सातों दिन 24 घंटे चलता रहता है।
उन्होंने उपस्थित मीडिया कर्मियों के प्रतिनिधियों को बताया कि यदि आपके घर के पास-पड़ोस में रहने वाले कोई पुरुष या महिला, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो नामांकन तिथि से 10 दिन पूर्व तक वह फॉर्म 6 भर कर जमा कर सकते हैं।
उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को उनके द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया तथा मीडिया कर्मियों को बताया कि यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह उप विकास आयुक्त या अपर समाहर्ता के पास जाकर मामला दर्ज करा सकते हैं।
मौके पर उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप, नगर परिषद प्रशासक सोमा खण्डौत एवं प्रेस मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "मीडिया प्रतिनिधि के साथ डीसी हेमंत सती ने की प्रेस वार्ता"
Post a Comment