इन तिथियों को निरस्त रहेगी साहिबगंज–भागलपुर धुलियान पैसेंजर ट्रेन
साहिबगंज : मालदा रेलखंड के साहिबगंज और भागलपुर के बीच चलने वाली डाउन में गाड़ी संख्या 03038 और अप में गाड़ी संख्या 03037, साहिबगंज–भागलपुर–साहिबगंज धुलियान पैसेंजर ट्रेन को 25, 27 और 28 मई को एवम 01 और 02 जून को निरस्त कर दिया गया है।
बता दें कि पूर्व रेलवे द्वारा सबौर स्टेशन पर टावर वैगन साईडिंग शुरु करने के लिए सुबह 8:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक 15 घंटे का ब्लॉक लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। पता चला है कि लैलख स्टेशन से सबौर स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं में 27 मई को सुबह 9:45 बजे से
दोपहर 12:45 बजे तक, 28 मई को सुबह 9: 45 बजे से 1: 45 बजे तक, वहीं 1 जून को सुबह 9 : 45 बजे तक और 2 जून को सुबह 9: 45 बजे से दोपहर 12 : 45 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। साथ ही उक्त तिथियों के बीच इन दोनों स्टेशनों के मध्य नालों में जमे पानी की निकासी, साफ–सफाई और मेंटेनेंस का कार्य भी कराया जाएगा।
इसके अलावा दानापुर–साहिबगंज इंटरसिटी एक्स्प्रेस 27 एवम 28 मई को और 1 जून को साहिबगंज न आकर सिर्फ भागलपुर तक ही रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 03413 मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन 2 जून को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से रवाना होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली, एक्सप्रेस ट्रेन 28 मई और 1 जून को एक घंटा देरी से रवाना होगी।
याद रखने वाली बात यह है कि जिस दिन मेंटेनेंस का कार्य होगा, उस दिन भागलपुर से साहिबगंज की ओर आने वाली आखिरी ट्रेन साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन होगी और मालदा टाउन से वाया साहिबगंज होकर भागलपुर तक जाने वाली आखिरी ट्रेन किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन होगी। काम समाप्त होने के बाद उक्त सभी ट्रेनों का सामान्य रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "इन तिथियों को निरस्त रहेगी साहिबगंज–भागलपुर धुलियान पैसेंजर ट्रेन"
Post a Comment