लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम चुनाव माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण


साहिबगंज: 2024 लोकसभा के लिए प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण सिद्धो-कान्हू सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में उन्हें मतदान, ईवीएम सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का जायजा लेने सामान्य प्रेक्षक सौरभ पहाड़ी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त  हेमंत सती शामिल हुए।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम चुनाव माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने,

पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बनाकर चलने, बूथ में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखने, मतदान की समाप्ति उपरांत रिसीविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होती है। 

माइक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को सक्रियता से ऑब्जर्व करेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर प्रशिक्षण के दौरान ही अपनी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा एवं प्रशिक्षक के रूप में शुभाशीष, उज्जवल कुमार बनर्जी, आशीष कुमार, प्रभात कुमार सिंह, मनोहर शर्मा मौजूद रहे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम चुनाव माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel