पूर्व विधायक अकिल अख्तर की मौजूदगी में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार


साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित अस्सलाम एजुकेशनल सेंटर मदरसा प्रांगण में आजसू की ओर से पाकुड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो गया। जिसकी अध्यक्षता बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू एवं मंच संचालन अब्दुल मालिक ने किया।

पूर्व विधायक अकिल अख्तर की मौजूदगी में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अकिल अख्तर मौजूद रहे। जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर गहन विचार–विमर्च और रायशुमारी किया। कार्यक्रम में पाकुड़ विधानसभा अंतर्गत दोनों प्रखंड बरहरवा एवं पाकुड़ सदर के सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने सीधा संवाद किया और अपना विचार प्रकट करने का अवसर दिया।

पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने कहा कि मेरे लिए पाकुड़ की जनता और मेरे कार्यकर्ता ही मेरी राजनीतिक पूंजी है। जनता के लिए काम करता करता हूं, जनता की ही सुनूंगा। पाकुड़ की जनता के लिए ही राजनीति करता हूं, इसलिए यहां के लोगों के विचार, राय और सुझाव को सर आखों पर रखता हूं।

मुझे खुद ये अधिकार नही कि जनता के विरुद्ध जाकर राजनीति करूं, ये यहां के लोगों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता तो पाकुड़ छोड़ कहीं और अपना राजनीति चमका सकता था, राज्यसभा जाकर आराम की जिंदगी जी सकता था, 

लेकिन मैंने यहां के लोगों के दुख दर्द कम करने, उन्हे हक अधिकार दिलाने और साधारण लोगों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया है, इसे जनता के साथ मिलकर पूरा करूंगा। मैंने हमेशा अपने व्यक्तिगत हित या पार्टी हित से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए सोचा है और आजीवन जनता के लिए लड़ाई और संघर्ष करता रहूंगा।

वहीं युवा नेता अफीफ अमसल, केंद्रीय समिति सदस्य मो. मोसब्बर, पाकुड़ जिला प्रधान सचिव मिथिलेश ठाकुर, साहिबगंज जिला प्रधान सचिव मो. सायेबान, पाकुड़ सदर प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, केंद्रीय समिति सदस्य मो. मूसा, मौलाना बुरहान, मौलाना अबुल हसन, मौलाना अंजारुल सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया।

मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य सरफराज अहमद, सेताब खान, महताब हुसैन, शफीकुल इस्लाम, मुंजूर आलम, मौलाना कमरुज्जमान, मोसर्रफ दादा, अबुल कलाम, बबलू शेख, युवा प्रखंड प्रभारी मो. सद्दाम, युवा प्रखंड अध्यक्ष असराउल हक, मसूद आलम, इसराइल शेख, सद्दाम हुसैन, फेका बाबू, अनीश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पूर्व विधायक अकिल अख्तर की मौजूदगी में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel