साहिबगंज खेल महोत्सव 2024, हुआ सफल आयोजन, जल्द ही खेल बैंक का होगा संचालन
साहिबगंज : सिद्धो- कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में जिला प्रशासन एवम खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान से साहिबगंज खेल महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया गया।
दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में बालक एवम बालिका वर्ग के एथलेटिक्स की कई स्पर्धा कराई जा रही है, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी, 800 मीटर, 1500 मीटर , 1600 मीटर और 5000 मीटर रेस शामिल हैं। साथ ही, शॉट पुट थ्रो ,जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप की प्रतियोगिता कराई जा रही है। कुश्ती के मैच के आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त हेमंत सती ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि साहिबगंज खेल महोत्सव प्रत्येक माह के 23 एवं 24 तारीख को आयोजित किया जाएगा। जिसमे खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय और डे बोर्डिंग के प्रशिक्षु खिलाड़ी तथा स्कूल के बच्चे भाग लेंगे।
साथ ही खिलाड़ियों के लिए खेल बैंक खोला जाएगा, जिसमें जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भागीदारी करने जाएंगे, उनको खेल सामग्री एवं कीट खेल बैंक से उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त ने यह जानकारी भी दी कि साहिबगंज में नए डे बोर्डिंग और आवासीय सेंटर खोलने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है,
साथ ही आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए एक जिम ट्रेनर को नियुक्त किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में कोमल कुमारी, आकाश कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, सीमा हेंब्रम, कुणाल कुमार यादव, मो. अली, विवेक यादव आदि थे। उपायुक्त के द्वारा सिद्धो -कान्हू स्टेडियम में ओपन जिम का उद्घाटन भी किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता जिला स्तर पर होनी चाहिए, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।
आज के विजेता खिलाड़ियों की सूची
1500 मीटर बालक
--------------------------------
प्रथम स्थान - सोनोत मरांडी
द्वितीय स्थान - मो. तोहिउद्दीन
तृतीय स्थान - भुवन कुमार मंडल
1500 मीटर बालिका
-------------------------------
प्रथम स्थान - क्रांति कुमारी
द्वितीय स्थान - रोशनी कुमारी
तृतीय स्थान - सीमा कुमारी
लंबी कूद बालक
-----------------------
प्रथम स्थान - संतोष मुर्मू
द्वितीय स्थान - गोपी मरांडी
तृतीय स्थान - शिवम मंडल
लंबी कूद बालिका
--------------------------
प्रथम स्थान - शोभा कुमारी
द्वितीय स्थान - चुमकी कुमारी
तृतीय स्थान - दीपाली कुमारी
ऊंची कूद बालक
------------------------
प्रथम स्थान - जामदार कराई
द्वितीय स्थान - उवांश देव
तृतीय स्थान - संतोष मुर्मू
गोला फेंक बालक
--------------------------
प्रथम स्थान - अंकित राज
द्वितीय स्थान - मो अली
तृतीय स्थान - सचिन कुमार यादव
गोला फेंक बालिका
---------------------------
प्रथम स्थान - ईशा कुमारी
द्वितीय स्थान - आईशा कुमारी
तृतीय स्थान - श्रुति कुमारी
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ केअध्यक्ष राजेश कुमार यादव, प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह, कोच अशोक साहनी, आलोक सिंह, प्रकाश सिंह बादल, खेल शिक्षक सह तकनीकी अधिकारी आदित्य कुमार, सुनील किस्कू, बमबम कुमार, निमाय चौधरी, सुस्मित, मनोज कुमार, मौजूद रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज खेल महोत्सव 2024, हुआ सफल आयोजन, जल्द ही खेल बैंक का होगा संचालन"
Post a Comment