गंगा घाटों में फैली गंदगी, उमा अमृता फाउंडेशन ने स्वच्छता का उठाया बीड़ा


साहिबगंज जिले के विभिन्न घाटों की स्थिति दयनीय है। लगभग हर घाटों में प्लास्टिक के कचड़े,  पॉलिथीन, बेकार कपड़े, फूल–माला व अन्य अपशिष्ट पदार्थ जमा हो गए हैं। इसी के मद्देनजर उमा अमृता फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रविवार को बिजली घाट में स्वच्छता अभियान चलाकर घाट की साफ–सफाई की गई।

गंगा घाटों में फैली गंदगी, उमा अमृता फाउंडेशन ने स्वच्छता का उठाया बीड़ा

घाट पर इतनी गंदगी थी कि एक घाट की साफ–सफाई में ही तीन से साढ़े तीन घंटे लग गए। अब इन घाटों की साफ–सफाई का जिम्मा उमा अमृता फाउंडेशन ने उठाया है।

उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य प्रशांत शेखर ने बताया कि संस्था के द्वारा अब प्रत्येक रविवार को गंगा घाटों की साफ – सफाई एवं प्लास्टिक मुक्त गंगा के लिए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में संस्था की तरफ से प्रशांत शेखर, अभिषेक कुमार, लक्ष्मी कुमार, पंकज कुमार, आलोक कुमार, अंशु कुमार, रब कुमार, रोशन कुमार, राजकुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

वहीं, फाउंडेशन के अभिषेक कुमार ने कहा कि  गंगा घाटों को साफ रखना हम सभी का दायित्व है। इसलिए पूजा की सामग्री घाटों पर नहीं फेंके एवं साबुन एवं शैंपू का इस्तेमाल नहाने के समय नहीं करें और गंगा घाट पर कपड़ा नहीं खींचे, ऐसा करने से गंगा मैली होती है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "गंगा घाटों में फैली गंदगी, उमा अमृता फाउंडेशन ने स्वच्छता का उठाया बीड़ा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel