साहिबगंज में जगह–जगह खोला जा रहा है ओपन जिम, सेहत सुधारने का जिला प्रशासन की मुहिम


साहिबगंज : बड़े–बड़े शहरों की तरह अब साहिबगंज जिले में भी ओपन जिम खोला जा रहा है। उपायुक्त हेमंत सती के प्रयास से समाहरणालय के समीप नया ओपन जिम संचालित किया जा रहा है।

नागरिकों की सेहत सुधारने का जिला प्रशासन की मुहिम, साहिबगंज में जगह–जगह खोला जा रहा है ओपन जिम

ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध होने से अब युवाओं को अपनी सेहत बनाने के लिए न ही शहर की तरफ रुख करना होगा, और न ही अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अब इस जिम के चारों तरफ लोगों के टहलने के लिए ट्रैक भी बनाए जाएंगे।

प्रशासन ने आधुनिक मशीनों को वहां बढ़ाने की तैयारी कराई है। बता दें कि शहर के सिद्धो–कान्हू स्टेडियम और आजाद नगर स्थित विवाह भवन के समीप भी ओपन जिम संचालित किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही राजमहल प्रखंड के मॉडल महाविद्यालय में भी ओपन जिम खोला गया है।

बता दें कि नागरिकों की सेहत सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है। इसके लिए पार्कों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। जल्द ही शहर के अन्य स्थानों में भी ओपन जिम खोला जाएगा,

ताकि लोग सुबह–शाम वहां जाकर अपनी सेहत सुधार सकें। ज्ञात हो कि शहर में पहली बार इस तरह की मुहिम शुरु की गई है। इस प्रोजेक्ट के बाद ओपन जिम में लोगों का आना–जाना शुरू हुआ तो अब माहौल भी बदलता दिखाई दे रहा है और युवा पीढ़ी के लोग जिम में पसीना बहा रहे हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में जगह–जगह खोला जा रहा है ओपन जिम, सेहत सुधारने का जिला प्रशासन की मुहिम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel