भूमि एवं राजस्व मामले से संबंधित स्पेशल लोक अदालत का आयोजन


साहिबगंज : झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज अखिल कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को भूमि एवं राजस्व मामले को लेकर स्पेशल लोक अदालत एवं मासिक लोक अदालत का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।

भूमि एवं राजस्व मामले से संबंधित स्पेशल लोक अदालत का आयोजन, 682 मामलों का किया गया निष्पादन, लगभग 15 करोड़ रूपए का हुआ सेटलमेंट

मासिक लोक अदालत में कुल 682 मामलों का निष्पादन किया गया, और 14 करोड़ 82 लाख 18 हजार 679 का सेटलमेंट हुआ है। प्राधिकार के  सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया की इन लोक अदालत के लिए कुल चार बेंचों का गठन किया गया था। 

प्रथम बैच को धीरज कुमार, जिला सह अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम साहिबगंज, द्वितीय बेंच को धर्मेंद्र कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी साहिबगंज, तृतीय बेंच को राहुल कुमार रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एवं चतुर्थ बेंच को सुमित कुमार वर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, 

प्रमोद आनंद कार्यपालक दंडाधिकारी, अरविंद गोयल, चिफ डिफेंस काउंसिल के द्वारा संचालित किया गया। चतुर्थ बेंच के माध्यम से स्पेशल लोक अदालत के तहत भूमि एवं राजस्व से संबंधित मामले का निपटारा किया गया। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी व अधिवक्तागण, पीएलवी उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "भूमि एवं राजस्व मामले से संबंधित स्पेशल लोक अदालत का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel