हिंदू धर्म रक्षा मंच राजमहल विधानसभा से टिकट की करेगी दावेदारी, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से...


साहिबगंज : हिंदू धर्म रक्षा मंच की जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रभारी तपन मंडल की अध्यक्षता में राजमहल प्रखंड स्थित सूर्यदेव घाट मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई।

हिंदू धर्म रक्षा मंच राजमहल विधानसभा से टिकट की करेगी दावेदारी, इसके लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से करेगा मुलाकात

बैठक से पूर्व हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिद्धो–कान्हू  की प्रतिमा पर मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष, महासचिव बजरंगी महतो अनिष कुमार मंडल, जिला मंत्री मिथुन राजवंशी व अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण किया।

तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक स्थल पर पहुंच कर बैठक कि शुरुआत की। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण पहले से मंच ज्यादा मजबूत हुआ है।

इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी मजबूती के कारण हिंदू धर्म रक्षा मंच, प्रदेश भाजपा नेतृत्व से मिलकर राजमहल विधानसभा से टिकट की दावेदारी पेश करेगा।

मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजमहल विधानसभा चुनाव कि क्रांति का बिगुल आज हिन्दू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंक दिया है। राजमहल विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा द्वारा जबरदस्ती थोपा गया उम्मीदवार मान्य नहीं होगा, 

इसीलिए इस बार राजमहल विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व हिंदू धर्म रक्षा मंच के सदस्य को उम्मीदवार बनाए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से हिंदू धर्म रक्षा मंच के सदस्यों ने जिले वासियों के बीच सेवा भाव और समर्पण से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी को संबल और मजबूती प्रदान किया है।

इसीलिए हिंदू धर्म रक्षा मंच जल्द ही अपने अधिकार की मांग भाजपा प्रदेश नेतृत्व से करेगी। वहीं, मंच के जिला महामंत्री अनुराग कुमार ने बताया कि इस मांग की रूपरेखा तैयार करने के लिए अगली बैठक महादेवगंज में रखी जाएगी।

जिला प्रभारी तपन कुमार मंडल ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि बहुत जल्द राजमहल विधानसभा में दस हजार नौजवान कार्यकर्ताओं कि टोली द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मंच के जिला मंत्री राजीव मंडल, गौतम पासवान, बंटी कुमार, अशोक कुमार मंडल, ध्रुव चंद्र मंडल, अरविंद बसाक, अरवा महतो, सुकृति हजारी, अमृत मजुमदार सरकार, सूरज कुमार घोष समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "हिंदू धर्म रक्षा मंच राजमहल विधानसभा से टिकट की करेगी दावेदारी, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel