शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ समन्वय अभिसरण बैठक का आयोजन
साहिबगंज : उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय स्थित सभागार में समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के सर्वे, उपचार एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण विभाग एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ समन्वय अभिसरण बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्डों के बीआरपी को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में लगातार भ्रमण कर शौचालय को नवीनीकरण करेंगे, विद्यालय की सफाई करवाएंगे। हर एक विद्यालय के लिए एक संरक्षक नियुक्त किया गया है, जो विद्यालय को सुनिश्चित कराएंगे की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बच्चों की पढ़ाई एवं उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा कार्यरत रहेंगे। उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए प्रोजेक्ट समीक्षा अभियान चलाए, जिसमें दसवीं एवं बारहवीं की प्रतिशत 95+ से अधिक हो। सभी प्रखण्डों के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई।
निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में किए जाने वाली बच्चों के स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का माह का अग्रिम शेड्यूल सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच की गए बच्चों की सूची, जिनमें बीमारी, विकलांगता विकास के कर्मी हीनता के साथ शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएंगे, साथ ही ऐसे बच्चों को नजदीकी आरबीएसके से जोड़ेगा।
शिक्षा विभाग के द्वारा जानकारी दी गई की सभी दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाना आवश्यक है। दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र नहीं रहने की स्थिति में उन्हें सहायक उपकरण एवं अन्य कार्य से वंचित रहना पड़ सकता है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की कमी के कारण दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हेतु जांच शिविर की संख्या बढ़ाने में असमर्थता जताई गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखण्डवार दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर में अगल-बगल के प्रखण्डों से दिव्यांग बच्चों को शामिल प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य साहिबगंज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ समन्वय अभिसरण बैठक का आयोजन"
Post a Comment