सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा बैठक
साहिबगंज : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गुरुवार को विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में विधि–व्यवस्था चुस्त–दुरुस्त रखने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, भूमि से संबंधित वादों को निबटाने, अपराध नियंत्रण पर फोकस रखने,
लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, तस्करों और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, नियमित रुप से केश डायरी संधारित करने, ससमय सुबह, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने एवं वाहन जांच करने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीपीओ ने लंबित कांडों एवं जांच के लिए वरीय पदाधिकारी से प्राप्त लंबित प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए इसका निष्पादन अविलंब करने, थानों के लंबित कांडों की समीक्षा और बीते मई माह में निष्पादित होने वाले कांडों के सुस्पष्ट विवरण का भी अवलोकन किया। साथ ही विगत माह मई में प्रतिवेदित,
लंबित एवं निष्पादित होने वाले कांडों का ब्यौरा (अधतन कांड दैनिकी के साथ) का भी अवलोकन कर कई निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था, शराब तस्करी व अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष रूप से चौकस रहें और अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए रखते हुए विधि–व्यवस्था को चुस्त–दुरुस्त बनाए रखें।
मौके पर बोरियो थाना प्रभारी सह डीएसपी रूपक सिंह, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित महिला थाना प्रभारी मौजूद रहे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा बैठक"
Post a Comment