साहिबगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला यानी जॉब कैम्प का आयोजन, विभिन्न पदों के लिए 569 आवेदन


साहिबगंज : झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवम कौशल विकास विभाग अंतर्गत और साहिबगंज जिला नियोजनालय के तत्वाधान में सिद्धो–कान्हु सभागार, समाहरणालय के प्रांगण में दिनांक 20 जून 2024 (गुरुवार) को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला यानी जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा।   

साहिबगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला यानी जॉब कैम्प का आयोजन, विभिन्न पदों के लिए 569 आवेदन

इस रोजगार मेला में साहिबगंज के 8 नियोजक, बैंगलुरू के 2 और झारखंड राज्य के 2 नियोजक शामिल होंगे, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 569 रिक्तियों के कार्य हेतु आवेदन लिया जाएगा। इस रोजगार मेला में सभी नियोजकों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 

निर्धारित योग्यता रखने वाले झारखंड के कोई भी बेरोजगार युवक इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। शर्त सिर्फ इतनी है कि साहिबगंज से निकली नियुक्ति के लिए साहिबगंज के वासी यानी स्थानीय निवासी ही भाग ले सकेंगे। क्योंकि झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन हेतु नियोजन अधिनियम 2021 एवम नियमावली 2022 लागू है।

रोजगार मेला में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो, निबंधन फार्म एवं सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति अवश्य लाएं। चूंकि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, इसीलिए नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वंय जिम्मेदार होंगे। 

इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। जिला नियोजनालय, साहिबगंज मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है एवं इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं है। यह जानकारी जिला नियोजनालय कार्यालय, साहिबगंज द्वारा दी गई है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "साहिबगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला यानी जॉब कैम्प का आयोजन, विभिन्न पदों के लिए 569 आवेदन "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel