हूल दिवस पर अपनी पत्नी के साथ पंचकठिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
साहिबगंज : रविवार को हूल दिवस के मौके पर सिद्धो–कान्हू और फूलो – झानो को श्रद्धांजलि अर्पित करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कप्पना सोरेन और वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ भोगनाडीह के पंचकठिया पहुंचे थे।
हेमंत सोरेन सहित अन्य नेताओं ने सिद्धो – कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूलो - झानो की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके बाद सभी पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर नमन किया। नेताओं ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व अन्य का दुमका प्रक्षेत्र के कमिश्नर लालचंद डाडेल, दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती, एसपी कुमार गौरव ने हेलीपैड पर बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जवानों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
हूल दिवस पर चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के साथ मंत्री बसंत सोरेन, महगामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय, राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित अन्य नेता भी पंचकठिया पहुंचे थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "हूल दिवस पर अपनी पत्नी के साथ पंचकठिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन"
Post a Comment