श्रावण माह की दूसरी सोमवारी भी दिखी मंदिरों में भीड़, महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने


श्रावण माह की दूसरी सोमवारी भी दिखी मंदिरों में भीड़, महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने व्रत रख परिवार के सुख – शांति कि की कामना

श्रावण माह की दूसरी सोमवारी भी दिखी मंदिरों में भीड़, महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने व्रत रख परिवार के सुख – शांति कि की कामना

साहिबगंज : सावन के इस पावन माह की शुरुआत ही सोमवार से हुई है। आज फिर सोमवार होने के कारण विभिन्न मंदिरों में पूजा–अर्चना करने के लिए लोगों की होड़ लगी रही। कहीं मंदिरों में रूद्राभिषेक किया जा रहा है, तो कहीं परिक्रमा ली जा रही है, तो कहीं शिव को जल अर्पित किए जा रहे हैं।

बताते चलें की आज श्रावण मास की दूसरी सोमवारी होने के कारण लोगों ने व्रत रखा। लोगों ने प्रखंड क्षेत्र के आस–पास के शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की। इलाके की महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा सोमवारी का व्रत रख भगवान भोलेनाथ से परिवार और समाज की सुख–शांति कि कामना की गई।   

वहीं, लोगों का यह मानना है कि सावन का प्रत्येक सोमवार का बहुत ही खास महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जप–तप, ध्यान और दान करना बहुत शुभ होता है। पंडित जितेंद्र बताते हैं कि सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव होते हैं।

इस दिन पूजा करने से न केवल चंद्रमा, बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है। कोई भी व्यक्ति, जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह की मुश्किलें हो, दरिद्रता छाई हो, अगर सावन के हर सोमवार को विधिपूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है,

तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पाया जा सकता है। शिव को पाने के लिए ही मां पार्वती ने 16 सोमवार का उपवास रखा था। सावन के सोमवार का व्रत विवाह और संतान की समस्याओं के समाधान हेतु भी शुभ माना जाता है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "श्रावण माह की दूसरी सोमवारी भी दिखी मंदिरों में भीड़, महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel