बारिश से तापमान में आई गिरावट, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट
साहिबगंज : साहिबगंज सहित जिले के अन्य प्रखंडों में भी बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आई है। दरअसल, पिछले कई दिनों से बारिश के नहीं होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे।
20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार की हवा के साथ हल्की से तेज बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना है। बता दें कि मानसून के सीजन में जुलाई की अपेक्षा सबसे अधिक बारिश अगस्त महीने में होती है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बारिश से तापमान में आई गिरावट, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट"
Post a Comment