जिला सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
साहिबगंज : मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि लोकसभा आम चुनाव के समय जो आर्म्स जमा किए गए थे, उसे आगामी विधानसभा चुनाव तक रिलीज नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिला सुरक्षा एवं कारा सुरक्षा से जुड़े मामलों की बारीकी से समीक्षा की गई। वहीं पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा के क्रम में कैदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं सहित उनके परिजनों से मुलाकात आदि की जानकारी ली गई।
इस दौरान उपायुक्त ने कारा अधीक्षक से कारा की सुरक्षा सहित कैदियों को मिलने वाली भोजन की क्वालिटी और रिपोर्ट, प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कैदियों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने कारा में कार्यरत कर्मियों एवं कारा सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की उपलब्धता की भी जानकारी ली। वहीं सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने निजी अंगरक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के अंगरक्षकों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। प्राप्त आवेदनों पर निःशुल्क और सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई। जिला में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से पूर्व में दिए गए अंगरक्षकों की भी समीक्षा की गई।
मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, मंडल कारा अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन, एसडीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जिला सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश"
Post a Comment