उत्तराखंड में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन, साहिबगंज से अंकुश यादव
उत्तराखंड में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन, साहिबगंज से अंकुश यादव और सोनू यादव लेंगे भाग, कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम हुई रवाना
साहिबगंज जिला के कुश्ती खेलो इंडिया सेंटर के दो पहलवान एवं प्रशिक्षक मंगलवार को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में दिनांक 5 से 7 जुलाई 2024 तक आयोजित अंडर-17 सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए
खेलो इंडिया सेंटर के दो पहलवान क्रमशः अंकुश कुमार यादव, सोनू यादव एवं साहिबगंज जिला के खेलो इंडिया सेंटर के प्रशिक्षक प्रकाश सिंह बादल झारखंड टीम का हिस्सा बनकर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रांची से रवाना हुए हैं।
अंकुश और सोनू के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में शामिल होने पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी , साहिबगंज जिला कुश्ती संघ सचिव नमिता शर्मा, अध्यक्ष रमेश कुमार, एथलेटिक्स आवासीय प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह और जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "उत्तराखंड में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन, साहिबगंज से अंकुश यादव"
Post a Comment