मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे और अफवाह...


मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे बजाने वाले और अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की विशेष निगाह

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे और अफवाह...

साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर विधि–व्यवस्था एवं शांति–व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर विचार–विमर्श एवं पूर्व तैयारियों को लेकर सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम पर्व संभवतः 17 जुलाई को मनाया जाना है। इस अवसर पर जिला में विधि–व्यवस्था संधारण सुनिश्चित एवं पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है ।इस क्रम में संबंधित थाना के थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्रों में लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी जुलूस की संख्या की जानकारी ली गई।

उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को  प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया एवं सभी ताजिया कमिटियों को निर्देश देने के लिए कहा गया है कि ताजिया जिस रूट से निकल रहा है,

उसमें बदलाव नहीं करना है एवं पूर्व से जिस रूट पर ताजिया निकलता आ रहा है, उसी रुट पर ताजिया निकाले। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ताजिया निकलते समय एवं जुलूस में यह सुनिश्चित करें की जुलूस के अखाड़े में मरकरी या काँच का प्रयोग ना हो,

जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना उत्पन्न हो। उपायुक्त ने सभी सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या तस्वीर साझा होने पर तत्काल इसका खंडन करें एवं संबंधित एडमिन पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

इस बीच संबंधित थाना प्रभारियों को डीजे के माध्यम से बजने वाले भड़काऊ गाने आदि पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने क्षेत्रों में डीजे संचालकों की सूची बनाकर उनसे लिखित बांड लें, जिसमें किसी प्रकार की भड़काऊ गाने एवं जितने डेसीबल में गाना बजाया जाना है, यह निर्धारित रहेगा।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परियोजना निदेशक ITDA मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन अरविंद कुमार,

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्क्षप, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला सुचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार,

जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

संजय कुमार धीरज

0 Response to "मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे और अफवाह..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel