प्रोजेक्ट "कायाकल्प" की समीक्षा के बाद राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को नोटिस


प्रोजेक्ट "कायाकल्प" की समीक्षा के बाद राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को नोटिस, सीएम के निरीक्षण के क्रम में पर्याप्त मात्रा में नहीं थी रोशनी

प्रोजेक्ट "कायाकल्प" की समीक्षा के बाद राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को नोटिस

साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने प्रोजेक्ट "कायाकल्प" की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि बरहरवा प्रखण्ड के आहूतग्राम एवं श्रीकुंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो एएनएम को प्रतिनियुक्त करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजमहल अनुमंडल अस्पताल में मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में समुचित रोशनी की कमी पाए जाने के बाद राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उपायुक्त ने डीपीएम से उपकरण की कमी को किसी भी मद से उपकरण रेसलाइजेशन करने को कहा।

वहीं, सदर अस्पताल में दवा का डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगाने एवं सदर अस्पताल में बेडशीट की आपूर्ति हेतु सिविल सर्जन को  29 जुलाई से पहले क्रय करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीपीएम को सदर अस्पताल के सभी व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने को भी कहा।

मौके पर सिविल सर्जन अरविन्द कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. के. मिश्रा, डीएलओ डॉ. रंजन कुमार, डब्लूएचओ के डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सत्ती बाबू डाबडा, सभी विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण और स्वास्थ्य कर्मीगण मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "प्रोजेक्ट "कायाकल्प" की समीक्षा के बाद राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को नोटिस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel