मंडल कारा साहिबगंज में टेलीमेडिसिन सेवा की हुई शुरुआत, अब मरीज कैदी को मिलेगी..
साहिबगंज : जिले के मंडल कारा, साहिबगंज में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरूआत की गई है। उपायुक्त हेमंत सती एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से मंडल कारा स्थित टेलीमेडिसिन सेवा केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इस सेवा के शुरूआत होने से विशेष डॉक्टरों के न होने पर भी मरीज को बेहतर इलाज व सलाह की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। मरीज मंडल कारा से ही अपना इलाज देश के किसी भी कोने में स्थित बड़े अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से करा सकेगा।
मौके पर मंडल कारा अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन, डीपीएम हिना अरोड़ा वर्णवाल, डीपीएम तौसीफ अहमद एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "मंडल कारा साहिबगंज में टेलीमेडिसिन सेवा की हुई शुरुआत, अब मरीज कैदी को मिलेगी.."
Post a Comment