बदले गए राधानगर और रांगा थाना प्रभारी, एसपी ने दो थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र
साहिबगंज : पुलिस आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशानुसार जिले के दो थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। अब नितेश कुमार पांडे को राधानगर थाना का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, नगर थाना के युवा सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव को रांगा थाना का प्रभार सौंपा गया है। जल्द ही दोनों थाना प्रभारी अपने–अपने थाना क्षेत्र का प्रभार लेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को ही मिर्जाचौकी और तालझारी थाना के थाना प्रभारियों का भी तबादला किया गया था।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बदले गए राधानगर और रांगा थाना प्रभारी, एसपी ने दो थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र"
Post a Comment