साहिबगंज और मनिहारी घाट के बीच जहाज सेवा बंद, टेंडर के चक्कर में उलझा पेंच


साहिबगंज: साहिबगंज जिले में गंगा नदी के रास्ते झारखंड के साहिबगंज और बिहार के मनिहारी के बीच अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती नहीं होने के कारण बीते गुरुवार से ही साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा बंद हो गई है।

साहिबगंज और मनिहारी घाट के बीच जहाज सेवा बंद, टेंडर के चक्कर में उलझा पेंच

साहिबगंज और बिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में चलने वाले यात्री व मालवाहक जहाजों का परिचालन पूर्णतः बंद हो गया है, इसके कारण साहिबगंज से बिहार और बिहार से साहिबगंज आने–जाने वाले हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

क्योंकि सड़क मार्ग से इन दोनों स्थानों की दूरी काफी ज्यादा है। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा के संचालन के लिए रोटेशन सिस्टम के तहत इस बार झारखंड के साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से बंदोबस्ती की प्रक्रिया मार्च में ही पूर्ण की जानी थी।

इसके लिए 22 मार्च को टेंडर की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर टेंडर की प्रक्रिया ऐन मौके पर स्थगित कर दी गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद टेंडर की तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन सिंगल बिड होने के चलते इस प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया गया था।

वहीं, फिर से 8 जुलाई को टेंडर की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन तय तिथि को भी सिर्फ एक ही टेंडर डाला गया। इस बार भी सिंगल बिड होने के कारण डाक प्रक्रिया को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा।

अब चौथी बार 29 जुलाई को टेंडर की तिथि फिर से निर्धारित की गई है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरी बार भी निविदा रद्द होगी? बता दें कि कि वर्ष 2021 में बिहार के कटिहार जिला प्रशासन की ओर से किए गए खुला टेंडर में तकरीबन 8.52 करोड़ रुपए

सालाना में साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी के संचालन की जिम्मेदारी साहिबगंज की 'नाव यातायात सहयोग समिति' को मिली थी, जिसने सबसे अधिक 8.52 करोड़ की बोली लगाई थी। इस बार निविदा की उच्चतम बोली 12 करोड़ के आसपास लगाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

By: संजय कुमार धीरज

0 Response to "साहिबगंज और मनिहारी घाट के बीच जहाज सेवा बंद, टेंडर के चक्कर में उलझा पेंच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel