नगर थाना में बैठक, मुहर्रम पर्व पर हुई विस्तृत चर्चा, जुलूस में अस्त्र–शस्त्र के प्रदर्शन पर रहेगी
साहिबगंज: मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार कर रहे थे। बैठक में एसडीओ, नगर थाना प्रभारी समेत शांति समिति के कई सदस्य सम्मिलित हुए l
इस दौरान एसडीओ ने मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम में तजिया जुलूस के लिए शत–प्रतिशत लाइसेंस लेना अनिवार्य है, बिना लाइसेंस कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा l
बैठक के दौरान स्पष्ट किया गया कि ताजिया अपने निर्धारित रूट से होकर निकाला जाएगा एवं जुलूस में शामिल लोगों की पहचान आयोजन समिति द्वारा सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा, साथ ही किसी भी प्रकार के अवैध हथियार, यहां तक कि एयर गन लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि ताजिया के जुलूस में किसी भी तरह के घातक अस्त्र–शस्त्र के प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी। साथ ही सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों से घातक स्टंट न करने की अपील भी की गई। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की गई।
0 Response to "नगर थाना में बैठक, मुहर्रम पर्व पर हुई विस्तृत चर्चा, जुलूस में अस्त्र–शस्त्र के प्रदर्शन पर रहेगी"
Post a Comment