"स्कूल रुआर -2024" से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


साहिबगंज : उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा किनअध्यक्षता में सिद्धो- कान्हू सभागार में "स्कूल रूआर- 2024" जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर उप  विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाने और उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसके लिए सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी की बेहतर भागीदारी शुरू करने की आवश्यकता है।

"स्कूल रुआर -2024" से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन,5 से 18 आयु वर्ग के बच्चे को पुनः स्कूली शिक्षा का है कार्यक्रम

सभी मिलकर प्रवासी बच्चों, स्कूल से बाहर रह गए बच्चों के अभिभावकों से मिलने और जागरूक करने का प्रयास करेंगे, ताकि इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे और 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन हो और वो अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।

उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कराना है। विगत वर्षों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

साथ ही 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों के सभी बच्चों को पुनः विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित अध्यापन कार्य का सम्पादन किया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर एक अभियान ''स्कूल रुआर' का आयोजन किया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। जिला, प्रखण्ड के अलावा विधालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके तहत विधालयों में हर दिन अलग-अलग गतिविधि की जाएगी, जिसमें शिक्षक एवं बच्चे भागीदार होंगे। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी ''स्कूल रुआर' के विषय में  जानकारी दी। मौके पर बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, बीइओ एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to ""स्कूल रुआर -2024" से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel