पर्यटन के विकास से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन, मोती झरना
पर्यटन के विकास से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन, मोती झरना, सिंगी दलान, कन्हैया स्थान मंदिर जैसे पर्यटन स्थलों का होगा मरम्मती और सौंदर्यीकरण
साहिबगंज उपयुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने बताया कि झारखंड भवन निर्माण निगम के द्वारा साहिबगंज जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों का डीपीआर तैयार किया जा रहा है,
जिसमें मुख्य रुप से उधवा पक्षी अभ्यारण, सिद्धो-कान्हू पार्क भोगनाडीह, मोती झरना, शिवगादी, सिंगी दलान, कन्हैया स्थान जैसे पर्यटन स्थलों का मास्टर प्लान बनाकर विभाग को भेजा जाएगा, बाद में इन पर्यटन स्थलों की मरम्मती एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
उपायुक्त ने भवन निर्माण प्रतिनियुक्ति प्रमाशी को विशेष निर्देश दिया की डीपीआर तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को जल्द समर्पित करें। उन्होंने बताया कि पर्यटन निदेशालय द्वारा साहिबगंज में क्रूज सर्किल हेतु टीम भेजा गया है।
उपायुक्त ने टीम से विस्तृत जानकारी ली एवं निर्देशित करते हुए गंगा में वाटर एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न मोटर बोट, जेटी, सीकर, जैटस्की जैसे वोटों का अधिष्ठापन करने को कहा। मौके पर खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पर्यटन के विकास से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन, मोती झरना"
Post a Comment