"अबूआ आवास योजना" के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न


"अबूआ आवास योजना" के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, अयोग्य पात्रों का कटेगा सूची से नाम

"अबूआ आवास योजना" के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, अयोग्य पात्रों का कटेगा सूची से नाम

साहिबगंज : गुरुवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में "अबुआ आवास योजना" के जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में अबुआ आवास योजना के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभुकों की सूची का जनप्रतिनिधियों के अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने सभी सदस्यों को सूची का सत्यापन कर एक सप्ताह में अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए अवगत कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल लक्ष्य 22,233 है। ग्राम सभा में बनाए गए सूचि में योग्य एवं अयोग्य को चिन्हित करना है।

योग्यता के मापदंडों से इतर अयोग्यों का सत्यापन कर उन्हें सूची से हटाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही योग्य का निबंधन, उनके दस्तावेजो को अपलोड करने से संबंधित आवश्यक कार्य चलते रहेंगे। अगर बाद में भी अयोग्य की पहचान होती है तो उसपर सत्यापन करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to ""अबूआ आवास योजना" के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel