योगी संजय द्वारा लिखित 'मोदी गीत माला' पुस्तक का बिहार विधान पार्षद अनिल शर्मा ने किया विमोचन
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में योगी संजय द्वारा लिखी गई पुस्तक 'मोदी गीत माला' का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को कविता के जरिये प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। पुस्तक का विमोचन विधान पार्षद अनिल शर्मा द्वारा किया गया।
विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक में कविता के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व का चित्रण करते हुए उनके जीवन के सफर को प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के लिए संजय कुमार ने काफी मेहनत की है ।
वहीं, लेखक संजय कुमार ने कहा कि यह पुस्तक काफी सस्ते मूल्य पर लोगों के लिए उपलब्ध है और इस पुस्तक को सभी को एक बार अवश्य पढ़नी चाहिए। इस मौके पर मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रोटोकॉल प्रभारी मनोज शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "योगी संजय द्वारा लिखित 'मोदी गीत माला' पुस्तक का बिहार विधान पार्षद अनिल शर्मा ने किया विमोचन"
Post a Comment