अभाविप ने चलाया अधिकतम सदस्यता अभियान, हजारों छात्र – छात्राओं ने ग्रहण की सदस्यता


साहिबगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सदस्यता अभियान के निमित्त अभाविप साहिबगंज जिला इकाई द्वारा अधिकतम सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें पूरे जिले भर से हजारों छात्र–छात्राओं ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की।

अभाविप ने चलाया अधिकतम सदस्यता अभियान, हजारों छात्र–छात्राओं ने ग्रहण की सदस्यता

वहीं, साहिबगंज नगर इकाई द्वारा शहर के गर्ल्स हाई स्कूल, नगरपालिका स्कूल, बंगला बालक स्कूल, सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल इत्यादि जगह पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर अभाविप साहिबगंज इकाई के नगर मंत्री व नगर सदस्यता प्रभारी अविनाश साह ने कहा कि यह एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो छात्रों के बीच पूरे वर्ष सक्रिय रहता है। विद्यार्थी परिषद का नारा - ज्ञान, शील और एकता है, यह परिषद की विशेषता भी है।

विद्यार्थी परिषद एक ऐसी छात्र शक्ति की रचना में विश्वास रखता है, जो देश के निर्माण के लिए अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। आज विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का, अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विधार्थी परिषद के अनुसार छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।

विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निमान है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैद्य घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है।

बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ भी बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ यह संगठन लगातार संघर्षरत रहा है।

बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे अधिक रक्तदान करने का कीर्तिमान है। इसके अलावा अभाविप निर्धन मेधावी छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते, उनके लिए स्वामी विवेकानंद निःशुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है।

अभाविप के पूर्व कॉलेज मंत्री इंद्रोजीत साह ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता आया है और देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व करता है। विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद का मूल मंत्र व उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए इस संगठन से  सभी छात्र-छात्राओं को अवश्य जुड़ना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं, वहीं समाज में ऊंच-नीच, अस्पृश्यता, अमीरी - गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं।

विद्यार्थी परिषद के एसएफडी आयाम के साथ विद्यार्थी जहां जन, जल, जंगल, जमीन और जानवर के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्य कर सकते हैं। अभाविप जैसा छात्र संगठन छात्रहित के साथ-साथ हमेशा समाज के हित में भी कार्य करती है।

कोरोना महामारी के समय एक समय जहां सभी लोग अपने घरों में रहते थे, अभाविप कार्यकर्ताओं ने पूरे तन–मन के साथ इस विकट परिस्थितियों में अपना योगदान दिया और बिहार में अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान का एक रिकॉर्ड बनाया गया। 

इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी चंदन कुमार, अविनाश साह, इंद्रजीत साह, अंकुश कुमार , उज्ज्वल कुमार, राजा वर्मा, नयाशा कुमारी, निधि कुमारी, आकांक्षा कुमारी, ज्योति कुमारी, अदिति कुमारी, पायल कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "अभाविप ने चलाया अधिकतम सदस्यता अभियान, हजारों छात्र – छात्राओं ने ग्रहण की सदस्यता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel