आजीविका कृषक मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण, जैविक और प्राकृतिक खेती कि दी गई जानकारी
साहिबगंज : कृषि में बढ़ते रसायन एवम कीटनाशकों के प्रयोग से मिट्टी पर्यावरण और स्वास्थ्य को होने वाले दुष्परिणामों से बचाने की मुहिम के तहत आजीविका कृषकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पलाश जेएसएलपीस के सहयोग से "अभियान केंद्र" में पुनर्जीवित खेती का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य जैविक कृषि की पद्धति को बढ़ावा देना है, जिससे न केवल कृषि की लागत में कमी आए, बल्कि मानव स्वास्थ्य को भी रसायनिक खाद के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
जेएसएलपीएस के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती, मिट्टी जांच, जैविक खाद और कीटनाशक निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। जैविक खेती के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया। मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आजीविका कृषक मित्र और जेएसपीएलएस के पदाधिकारी उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "आजीविका कृषक मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण, जैविक और प्राकृतिक खेती कि दी गई जानकारी"
Post a Comment