बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, मवेशी का चारा लाने जा रहा था महाराजपुर बहियार


बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, मवेशी का चारा लाने जा रहा था महाराजपुर बहियार

साहिबगंज जिले के तालझारी थाना के महाराजपुर, नया टोला गांव के पास गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तालझारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के मीना बाजार निवासी बल्लिका यादव के रूप में की गई है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि रोज की तरह मृतक बल्लिका यादव दूध बांटकर मवेशियों के चारा के लिए कसैला घांस काटने महाराजपुर बहियार की ओर जा रहा था।

तभी बाढ़ के पानी के जलजमाव में उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह उसमें डूबने लगा। आसपास कोई नहीं रहने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उसका शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुए देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया। परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

इस संदर्भ में तालझारी थाना के सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद ने बताया कि पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, मवेशी का चारा लाने जा रहा था महाराजपुर बहियार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel