बाढ़ पर है जिला प्रशासन की पैनी नज़र, बाढ़ के मद्देनजर साहिबगंज वासी रहें सतर्क


बाढ़ पर है जिला प्रशासन की पैनी नज़र, बाढ़ के मद्देनजर साहिबगंज वासी रहें सतर्क

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के लिए सुरक्षित स्थानों पर आश्रय गृह तैयार किए गए हैं। जबकि पशुओं के लिए विशेष पशु कैंप भी लगाए गए हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके और बचाव कार्यों के लिए नावों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें। हम आपको सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स से अवगत कराते रहेंगे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बाढ़ पर है जिला प्रशासन की पैनी नज़र, बाढ़ के मद्देनजर साहिबगंज वासी रहें सतर्क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel