भारत बंद ने ले ली किशोरी की जान, जानें क्या है मामला?



भारत बंद ने ले ली किशोरी की जान, जानें क्या है मामला?

धनबाद : भारत बंद ने झारखंड के धनबाद जिले में एक किशोरी की जान ले ली। एसटी-एससी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत झारखंड बंद की वजह से जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया था,

इसकी वजह से युवती को अस्पताल पहुंचने में देर हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धनबाद के शासनबेरिया पंचेरी की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार को अपने घर के समीप अज्ञात दो पहिया वाहन की चपेट में आ गई।

गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय पायल कुमारी को परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे। एसएनएमएमसीएच ले जाने के रास्ते में कई जगह बंद समर्थकों ने सड़क पर आवागमन ठप कर दिया था। बंद समर्थकों की ओर से लगाए गए अवरोधकों की वजह से उन जगहों पर जाम लग गया।

किसी तरह किशोरी के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। एसएनएमएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद किशोरी की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चिकित्सकों और परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते युवती को प्राथमिक उपचार मिल गया होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "भारत बंद ने ले ली किशोरी की जान, जानें क्या है मामला?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel