पटना में रैली ले जाते कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
पटना : अनुसूचित जाति–जन जाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ आज भारत बंद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आरक्षण बढ़ाओ, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक दलित नेता अमर आज़ाद पासवान हज़ारो दलित युवाओं के साथ महेंद्रू, पटना से बंद की रैली लेकर डाकबंगला चौराहा पटना पहुंचे थे, जहाँ अमर आज़ाद पासवान एवं दलितों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
अमर आज़ाद पासवान ने कहा की पुलिस दलित पर अत्याचार करने वालों को गिरफ्तार नहीं करती है, मगर शांतिपूर्ण तरीके से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले दलितों पर बेरहमी से लाठी चार्ज करती है। उन्होंने कहा कि लाठी और गोली से मैं और दलित डरने वाले नहीं हैं, आंदोलन और तेज करेंगें।
अमर आज़ाद एवं अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमर आज़ाद ने कहा की मेरी मांग है की केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति–जन जाति मे वर्गीकरण के फैसले को क़ानून बनाकर निरस्त करें, निजी क्षेत्र एवं न्यायपालिका में आरक्षण SCST मिले, आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची मे शामिल करें और पूरे भारत मे जाति जनगणना सरकार कराए। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार दलित और आरक्षण विरोधी है।
- अमर आज़ाद पासवान -
संयोजक :- आरक्षण बढ़ाओं संविधान बचाओ संघर्ष समिति बिहार
6205137640
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पटना में रैली ले जाते कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज"
Post a Comment