एससी,एसटी आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में राजनीति संगठन उतरे सड़क पर
साहिबगंज : भारत बंद के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में बंद के समर्थन मे सुबह से ही कई राजनितिक व सामाजिक जनसंगठनों के सैकड़ो लोग बैनर और झंडा के साथ इंकलाब जिंदाबाद, आदिवासी – मुलवासी जिंदाबाद, भारत का सबिधान जिन्दाबाद, एसटी–एससी के आरक्षण मे वर्गीकरण बंद करो,
आज पूरा भारत बंद है, बंद रहेगा, जैसे नारों को बुलंद करते हुए स्टेशन से रोड मार्च करते हुए दुकानदार बंधुओ से बंद कि अपील की। दुकानदार और व्यवसाई वर्ग के लोगों ने भी खुल कर अपनी दुकानों को बंद कर बंद का समर्थन किया। इसकी अगुवाई कांग्रेस, झामुमो और कांग्रेस पार्टी के नेता कर रहे थे।
पार्टी के नेताओं ने कहा की अगर एससी–एसटी के आरक्षण में, जो सुप्रीम कोर्ट ने वर्गीकरण की घोषणा की है, अगर यह वापस नहीं ली गई, तो इससे भी बड़ी लड़ाई हम लोग लड़ेंगे। यह बंदी एससी–एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ किया गया है। वहीं, बंदी के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक–चौबंद रखी।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "एससी,एसटी आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में राजनीति संगठन उतरे सड़क पर"
Post a Comment