आज भारत बंद, क्या है वजह, क्या खुलेगा–क्या रहेगा बंद
अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को 'भारत बंद' का आह्वान किया है।
NACDAOR ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए एक फैसले के प्रति उलट दृष्टिकोण अपनाया है, उनके अनुसार, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ के पहले के फैसले को कमजोर करता है,
जिसने भारत में आरक्षण के लिए रूपरेखा स्थापित की थी। NACDAOR ने सरकार से इस फैसले को खारिज करने का आग्रह किया है। एम्बुलेंस, हॉस्पिटल और चिकित्सा सेवाओं सहित इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी। सरकारी दफ्तर, बैंक, पेट्रोल पंप , स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से काम-काज होगा। बंद के आह्वान के बावजूद सार्वजनिक परिवहन और रेल सेवाएं चालू रहेंगी।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "आज भारत बंद, क्या है वजह, क्या खुलेगा–क्या रहेगा बंद"
Post a Comment