महिलाएं लौटी निराश, "मंईयां सम्मान योजना" को लेकर लगी रही भीड़
लिंक रहा फेल,महिलाएं लौटी निराश, "मंईयां सम्मान योजना" को लेकर लगी रही महिलाओं की भीड़
साहिबगंज : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" को लेकर शनिवार और रविवार को सदर प्रखंड समेत विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं का दिनभर जमवाड़ा लगा रहा।
बताते चलें की हेमंत सरकार द्वारा राज्य के 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह "मंईयां सम्मान योजना" के तहत एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाता में भुगतान करने का प्रावधान बनाया गया है। जिसे लेकर 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप का आयोजन कर योग्य महिलाओं का आवेदन प्राप्त करना था,
लेकिन शनिवार और रविवार को योजना का पोर्टल दिन भर फेल रहा और महिलाओं का भीड़ लगी रही। अंत में महिलाएं निराश होकर अपने घर लौट गई। कुछ आवेदिका फार्म लेने को लेकर और फॉर्म भरने को लेकर परेशान दिखी।
उधर लिंक फेल को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ आवेदिका का आवेदन अपलोड हुआ है उसके बाद लिंक में तकनीकी खराब आ जाने के कारण लोगों का फॉर्म अपलोड नहीं हो पाया। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी सुधरते ही आवेदिकाओ का आवेदन अपलोड किया जाएगा।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "महिलाएं लौटी निराश, "मंईयां सम्मान योजना" को लेकर लगी रही भीड़"
Post a Comment