लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त–व्यस्त, लेकिन मौसम हुआ सुहाना
साहिबगंज जिला भर में गुरुवार की देर रात से ही हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त–व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण लोग अपने–अपने घरों में दुबके पड़े रहे और शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है,
जिस कारण लोगों को जरूरी काम से भी बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई। वहीं, बारिश के कारण हर दिन मजदूरी कर या फुटपाथ पर बैठ कर अपनी रोजी–रोटी का जुगाड करने वालों और रिक्शा–ठेला चालकों के सामने भी आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई।
बारिश के कारण इन सभी का काम भी प्रभावित हो गया है। मिट्टी, टाली और खपड़ैल के घरों से पानी टपकने लगी है। सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में मजबूर नजर आए। वहीं,अहले सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें भी वीरान नजर आई।
हालांकि बारिश की वजह से मौसम सुहाना जरूर बन गया है। मगर, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है।
By: संजय कुमार धीरज
0 Response to "लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त–व्यस्त, लेकिन मौसम हुआ सुहाना"
Post a Comment