वज्रपात से बचाव हेतु SBG न्यूज चैनल की अपील, बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित


वज्रपात से बचाव हेतु SBG न्यूज चैनल की अपील, बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित

साहिबगंज : बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना, आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। सामान्यत: बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छिपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक रहने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं।

जिससे कभी–कभी भारी जान–माल की क्षति होती है। कभी–कभी तो आसमानी बिजली गिरने से जान भी गंवानी पड़ जाती है। वज्रपात होने से बचने के कई उपाय हैं और हमें कुछ उपाय बरतने भी चाहिए। जैसे, बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के दौरान घरों के अंदर ही रहें।

ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हो, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे-ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है।

बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है। घरों में तड़ित चालक लगवाएं, बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें। यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं, टेलीफोन एवम बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें,

किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं। यदि जंगल में हैं तो बौने, कम ऊंची पेड़ और घने पेड़ों के नीचे जाएं, गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं, नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें, बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "वज्रपात से बचाव हेतु SBG न्यूज चैनल की अपील, बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel